Thursday, March 8, 2018

रू-ब -रू

ये घुंघुरू जब थिरक उठते  हैं
लगता है मुझे कि
नाच रहा है तू बस मेरे लिए ।

क्या तू है शिव
शरीर जिसका आधा नर
और है दूजा नारी?
क्या तुझसे ही सृष्टि है शुरू
और प्रलय भी?

सोचता हूँ मैं अक्सर
शिव के क्यूँ हैं ये दो रूप ?
एक समुन्दर सा भीभत्स
दूजा झरने जैसा शाँत
है कौन सा तेरा निज स्वरूप ।

अगर है तू शक्ति, तो हूँ मैं शिव
रू-ब -रू होता हूँ तुझसे
तो झूम के नाचता है ये मन बावरा
जैसे हो दो प्रेमी ।

शायद होंगें हम
एक रूह और एक जान ।



Image courtesy : ardhanareeswaran (image does not belong to me)

Poem copyright +Ajay Pai  8th March 2018

Monday, March 5, 2018



Do not fly away, O’ blackbird
Come a little closer
And, sing me a lullaby

My eyes are sunken
Help me sail through this night

People around are so mean
They trample
They stomp
Nobody cares if you fall

Why do I wail, O’ blackbird?
Let me know the reason why?
O’ blackbird, sing me a lullaby
I want to sleep tonight.




Copyright +Ajay Pai  (March 5th 2018)