Monday, January 2, 2017

प्यार - Love

प्यार मेरे,
नहीं किया है महसूस 
  इस दुनिया को तूने 
मेरी आँखों कि रोशनी से

महसूस किया होता अगर 
इस दुनिया को 
इन आँखों कि रोशनी से
तो आज होते नज़रिये  एक हमारे
और 
यूँ ना बंटते ये रास्ते हमारे


Copyright @ Ajay Pai 2017

No comments:

Post a Comment